December 3, 2024

सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

0

बिलासपुर

रिपोर्टर,,, डॉ जेठू साहू
संतोष श्रीवास

सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह शनिवार को हुआ,. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन ने किया . अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक समेत जिलेभर के विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुऐ।. इस मौके पर सुरेश भैय्या जी जोशी नागपुर दीक्षांत भाषण दिए। इस दौरान विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों में प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कल और 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक,मानद और पी एच डी उपाधि दिए गए ।

शनिवार को पण्डित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का छठवा दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया। समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये । छात्र छात्राओं के अलावा शोधार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नागपुर से पधारे सुरेश भैया जी जोशी दीक्षांत भाषण दिय । दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की विशेष उपस्थिति हुऐ । दीक्षांत समारोह में 2020 से 2023 तक 4 वर्षों में विभिन्न संकायों में प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मानद और पीएचडी उपाधि दिए गए। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल विश्वभूषन हरिश्चंद्रन ने अंग्रेजी में दिये अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *