पत्रकारों को फंसाने वाले टीआई पर एफआईआर, पत्रकारों की रिहाई होने तक जारी रहेगा संघर्ष – नितिन
रायपुर। बस्तर के चार पत्रकारों को षडयंत्र पूर्वक फंसाने वाले कोंटा थाने के टीआई अजय सोनकर के खिलाफ धारा 324,331 के तहत एफआईआर दर्ज हो गया है। टी आई को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। बीएसपीएस ने सरकार की इस कार्यवाई का स्वागत किया है। बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने इसे पत्रकारों के संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी चारों पत्रकारों की रिहाई नही हो जाती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
इसी कड़ी में बीएसपीएस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा से आज मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया। श्री चौबे ने पत्रकारों की रिहाई के लिए छग सरकार को तेलंगाना सरकार से चर्चा करने मांग की। श्री झा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया की पत्रकारों की रिहाई को लेकर सरकार काम कर रही है। सरकार अपने स्तर पर भी चर्चा करने के साथ ही जो भी प्रयास करने की जरूरत है वह कर रही है। उन्होंने कहा कि छग सरकार चौथे स्तंभ पत्रकारों और प्रदेशवासियों के प्रति संवेदनशील है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, प्रदेश महासचिव गंगेश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, जिला सचिव शुभम वर्मा सहित पत्रकार मौजूद थे।