बिलासपुर में भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला जलाया।
बिलासपुर : देश की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पुराने बस स्टेंड में एकत्र होकर राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर अपना विरोध प्रदर्शन किया।वही विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया।उक्त मौके पर युवा मोर्चा के निखिल केशरवाणी ने कहा की कांग्रेस चुनाव के बाद हिंदू समाज को कोसने का काम करते है।चुनाव से पूर्व यह राम मंदिर और हिंदू हिंदू का राग अलापते है।चुनाव होने के बाद अपना असली चैहरा दिखाते है।उनके इस बयान पर आज यह प्रदर्शन किया गया है।हिंदू समाज के खिलाफ देश की कोई भी पार्टी अपशब्द कहेगी हम उसका विरोध करेंगे।