November 21, 2024

राजधानी रायपुर में 17 जुलाई को निकलेगा जुलूस ए हुसैनी

0

10 मुहर्रमुल हराम 1446 हिजरी 17 जुलाई 2024, बुध, दोपहर 3.30 बजे पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद स. अ. व. के वंशज और मिशन अहले बैत 36 गढ़ के सरपरस्त हुज़ूर मुजाहिद ए इस्लाम सैय्यद आलमगीर अशरफ़ साहब के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी निकलेगा।मिशन अहले बैत 36 गढ़ के क़ायद सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी अल जिलानी किछौछवीं सुम्मा रायपुरी व सदर अरशद खान अशरफी और जनरल सेक्रेटरी हाजी नईम रिज़वी अशरफी ने बताया कि जुलूस ए हुसैनी खानकाहे अशरफिया हुज़ूर मुजाहिद ए इस्लाम, मौला अली स्ट्रीट, फव्वारा चौक, बैरन बाज़ार से निकलकर जामा मस्जिद बैरन बाज़ार, महिला थाना चौक, राजीव गांधी चौक, मोती बाग औलिया चौक, एवरग्रीन चौक, महेबुबिया चौक बैजनाथ पारा, नूरजहां प्राईम, कोतवाली चौक, बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक, कालीबाड़ी चौक से होता हुआ चांदनी चौक नेहरू नगर में परचम कुशाई व दुआ के साथ समापन होगा।जुलूस में हज़रत मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन क़ादरी साहब ( बहराइच शरीफ), सैय्यद तारिक अशरफ साहब (देवास), मुफ़्ती शफीकुल क़ादरी साहब (मुम्बई) के साथ शहर के मोअज़्ज़ज़ ओलमा ए केराम मौजूद रहेगें।शहर के मुख्तलिफ मोहल्लों से जुलूस में शामिल होने वाले इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम के आशिकों से अराकिन मिशन अहले बैत की अपील है कि अपने वाहन जिमखाना ग्राउंड में पार्क करें। जुलूस में Dj/बाजा/धुमाल निकालना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा (निकालने पर फौरन जब्त करवा के कानूनी कारवाई की जाएगी), आतिशबाज़ी पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी, किसी भी तरह की हुल्लड़ बाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जुलुस के दौरान गुटखा सिगरेट/बीड़ी “पान” वगैरा का सेवन ना किया जाए, हर आशिक ए रसूलﷺ वा आले रसूल؀, जुलूस में बावज़ू,सर में टोपी पहने साफ सुथरे अंदाज़ में शामिल हो, जुलुस के दौरान नमाज़ का वक्त होने पर नज़दीकी मस्जिद में नमाज़ ज़रूर अदा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *