अरपा भैसाझार परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप..


छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप आज एकदिवसीय प्रवास पर बिलासपुर के कोटा पहुंचे, जहां उन्होंने अरपा भैसाझार में निरीक्षण गृह का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होने अरपा भैसाझार परियोजना पर चल रहे कामों का निरीक्षण भी किया मीडिया से बात करते हुए जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, अरपा भैंसाझार परियोजना भाजपा सरकार का टीम प्रोजेक्ट रहा है वर्ष 2011-12 में पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथों से इसका शुभारंभ हुआ था जिसके बाद से आज तक लगातार क्षेत्र के किसानों और स्थानीय लोगों के लिए अरपा भैसाझार परियोजना महत्वपूर्ण रहा है, मंत्री के केदार कश्यप ने कहा कि, परियोजना के अंतर्गत आने वाले दिक्कतों को लेकर उसके निराकरण के लिए प्रयास किया जा रहे हैं इतना ही नहीं परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर भी कार्य किया जा रहा है..
