जितेंद्र बजाज को आत्महत्या के लिए उकसाने और कांग्रेस नेता द्वारा फर्जी वसीहतनामें के मामले में सिंधी समाज ने रैली निकालकर S.P से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की.
बिलासपुर – सिंधी कालोनी निवाशी जितेंद्र बजाज की मृत्यु के मामले में न्याय मिलने पर सिंधी समाज के द्वारा गुरुवार को सिंधी कॉलोनी से रैली निकाल कर शहर में भ्रमण किया गया इस दौरान रैली के माध्यम से ,पुलिस प्रशासन एवं मीडिया का धन्यवाद व्यापित किया गया..
सिंधी समाज ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा हमारे समाज के पवित्र अंतिम संस्कार की विधि विधान से होने वाली पगड़ी रसम को अपमानित किया गया है…
और संदीप के विरुद्ध छेड़खानी का झूठा आरोप लगाया गया है…
पगड़ी रशम में लक्ष्मी शामिल नहीं हुई थी उसके पश्चात भी बिना जांच के उस पर मामला दर्ज कर लिया गया..
प्रकरण में श्यामलाल चंदानी वृंदावन राजेश चतुर्वेदी को झूठा गवाह बनाकर मामला दर्ज कराया गया था जिसमें न्याय मिलने पर समाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया !