माना कैंप में झोलाछाप डॉक्टर नायक का जलवा, वीडियो में कहा, करोड़ों कमा लिया हूं बंद करवा दो क्या फर्क पड़ता है, सेवा के नाम पर खा रहे मेवा, स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं करता कार्यवाही
रायपुर। प्रदेश में एक तरफ झोलाझाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा भी विभाग को निर्देश दिया गया है कि अभियान चलाकर झोलाझाप डॉक्टरों के विरुद्ध सीधे कार्यवाही की जाए। इसके बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है। आलम तो ये है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर के माना क्षेत्र में खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लिनिक चला रहा है, नायक क्लिनिक के नाम से। क्लिनिक मेन रोड पर स्थित है। थाने से क्लिनिक की दूरी महज सौ मीटर होगी। क्लिनिक के बाहर बोर्ड पर डॉक्टर नायक एमडी लिखा हुआ है। जबकि डॉक्टर नायक बीएएमएस हैं, यानि आयुर्वेद चिकित्सक है। डॉक्टर नायक दो सौ रुपए फीस चार्ज करते हैं। बदले में एलोपैथिक दवाएं लिख कर देते हैं। दवाएं भी काफी मंहगी मंहगी लिखते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो डॉक्टर नायक पूर्ण रूप से एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से उपचार करते हैं, फर्स्ट एड के नाम पर दो बेड भी क्लिनिक में डाल रखा है। यानि वह एमबीबीएस डॉक्टर्स का काम कर रहे हैं। वीडियो में डाक्टर नायक कह रहे कि मैंने करोड़ों कमा लिया हूं अब बंद करवा दो क्या फर्क पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉक्टर नायक पर पूर्व में कार्यवाही भी हुई थी बावजूद इसके आज फिर से धड़ल्ले से क्लिनिक चालू है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टर्स के विरुद्ध कार्यवाही कब करेगा? स्वास्थ्य मंत्री की मुहिम को विभाग ही पलीता लगा रहे हैं।