धारदार चाकू लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोई बड़ी घटना को दिया जा सकता था अंजाम, आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया धारदार चाकू
रायपुर क्षेत्र में बढ़ते चाकू बाजी की घटना मे रोक लगाने हेतु अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में चलायी जा रही थी कि दिनांक 27.07.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति वृदावंन गार्डन के पास दलदल सिवनी रायपुर मे अपने पास एक धारदार लोहे का चाकू रखकर घुम रहा है जो गंभीर घटना कारित कर सकता है कि सूचना पर मौका पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के शरीर को चेक करने पर अपने कमर मे पैंट मे छिपाकर एक लोहे का धारदार चाकू नायलोन काले रंग के खुखरी मे रखा मिला।
जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।*गिरफ्तार आरोपी* का नाम :- *देवेन्द्र कुमार बंजारा पिता राम प्रसाद बंजारा उम्र 24 वर्ष* निवासी नागाबुडा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद छ.ग. वर्तमान पता ग्राम टेकारी थाना विधानसभा जिला रायपुर छ.ग.