बिलासपुर के सभी घरो में जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर।
बिलासपुर के सभी घरो में जल्द स्मार्ट मीटर लग जायेंगे। जिसके लिए अभी से कार्य शुरूकर दिया गया है। इससे समय पर उपभोक्ताओं को बिल न मिलने की समस्या से बड़ी निजात मिलेगी। साथ ही बिजली की चोरी भी रुकेगी।कार्यपालन अभियंता पी व्ही एस राजकुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे शहर के लगभग ढेड़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगना है। जिसकी शुरुवात हो चुकी है। वर्तमान में राजकिशोर एवं सिरगिट्टी क्षेत्रों के लगभग 1000 घरों में स्मार्ट मीटर लग चुका है और यह काम बड़ी तेजी से पूरे शहर में चल रहा है। 2 सालो के अंदर पूरे शहर के प्रत्येक घरों में स्मार्ट मीटर लगा दी जाएगी । जिसके लिए ग्लोबल टेंडर के माध्यम से राजस्थान की जीनस कंपनी को टेंडर मिला है।ई ई राजकुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं से निजी कंपनी ज्यादा बिल लेगी । ऐसा भ्रम कुछ उपभोक्ताओं में व्याप्त है इस संबंध में कहा कि यह केवल भ्रम है । बिजली की दरो का निर्धारण बिजली नियामक आयोग करती है इसलिए इस तरह के भ्रम में उपभोक्ता न पड़े।