कोर्ट के आदेश पर बिजली विभाग पहुंचा पोल हटाने , कुछ लोग करने लगे विवाद ,बिजली विभाग ने की एसपी से लिखित शिकायत
बिलासपुर सिविल कोर्ट के आदेश का पालन करने बुधवार को चाटीडीह के पास विद्युत विभाग के कर्मचारी गए हुए थे। लेकिन कुछ लोग खंभे हटाने नहीं दिए और विजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद करने लगे।मामला इतना बढ़ गया कि इसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एसपी से की है। आपको बता दे कि सब्जी मण्डी, चाँटीडीह स्थित द्वारिका प्रसाद यादव पिता शिवशंकर यादव के भूमि में निम्नदाब पोल लगा है। जिसे हटाने के लिए द्वारिका प्रसाद यादव द्वारा विद्युत विभाग को आवेदन किया गया था। जिसकी सभी औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात बुधवार को उक्त कार्य हेतु कार्यपालन अभियंता नगर संभाग एक, छ०स्टे०पा० डि०कं०लि० बिलासपुर द्वारा कार्यादेश क्रमांक 6973 दिनांक 28.03.2024 को जारी किया गया।
कार्यादेश जारी होने के उपरान्त विद्युत ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने मौके पर आए हुए थे लेकिन वहां अनिल कुमार अग्रवाल पिता राधाकृष्ण अग्रवाल, उनके पुत्र एवं सुनील अग्रवाल द्वारा कार्य स्थल पर विवाद उत्पन्न कर कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इस उपरान्त यह मामला सिविल कोर्ट में गया एवं सिविल कोर्ट से अंतरिम आदेश दिनांक 13.05. 2024 को पारित हुआ, कि उक्त कार्य जारी किया जा सकता है।